अब मोबाइल में ही मिलेगी Credit Card की सुविधा, जानिए कैसे

00:21 Amit sharma 0 Comments

मुंबई: मोबाइल धारकों के लिए एक नई खुशखबरी है। दरअसल अब आपको मोबाइल में ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी। जानकारी के मुताबिक मोबाइल वॉलिट सर्विस सेगमेंट में भारत की प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनियों में एक, एसबीआई कार्ड्स ने खुद को मजबूत करने के लिए अपनी कमर कस ली है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स अब मोबाइल के द्वारा पेमेंट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से अब आपको अपना कार्ड स्वाइप कराने की भी जरूरत नहीं करेगी। दरअसल एसबीआई कार्ड्स के सीईओ विजय जसूजा ने कहा कि भविष्य में कार्ड्स बिना प्लास्टिक के और पूरी तरह से डिजिटल होंगे। उन्होंने कहा कि एसबीआई कार्ड्स को उपयोग करने के लिए इस टेक्नॉलजी को पीओएस मशीनों (पॉइंट ऑफ सेल्स) में स्थापित किया जा रहा है जिससे कि मोबाइल वॉलिट के द्वारा इसका फायिदा उठाया जा सके। इस टेक्नॉलजी को फिलहाल यूरोप के कुछ बैंकों में यूज किया जा रहा है। इसे एचसीई के माध्यम से यूज किया जाएगा जोकि पीओसी डिवाइसेज को मोबाइल वॉलिट से पेमेंट की अनुमति देगा। चंदानी का मानना है कि सरकार की जन-धन योजना के तहत बांटे गए डेबिट कार्ड्स के कारण डिजिटल पेमेंट को एक नई गति मिली है।

0 comments: