मोबाइल चार्ज करने का झंझट खत्म, पूरे एक सप्ताह चलेगी ये बैटरी

23:29 Amit sharma 0 Comments

नई दिल्ली। मोबाइल फोन में बैटरी चार्जिंग ही सबसे बड़ा झंझट है। हैंडसेट चाहे कितना ही महंगा या अच्छे फीचर्स वाला हो, लेकिन जब बात बैटरी की आती है तो यहां पर वो मात खा जाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को तो एक दिन में कई बार चार्ज करना पड़ाता है। लेकिन अब एक चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि एक ऐसी बैटरी आ चुकी है जो एकबार चार्ज करने पर पूरे एक सप्ताह तक का बैकअप देने वाली है। यूके की कंपनी ने बनाई है ये बैटरी इस बैटरी को UK की एक कंपनी ने बनाया है। कंपनी इस बैटरी को विशेषतौर पर मोबाइल फोन्स के लिए ही बनाया है।
कंपनी ने एक फ्यूल सेल डवलप किया है जो जिससे बैटरी को एकबार चार्ज करने पर वह पूरे एक सप्ताह काम करती है। यह फ्यूल सैल टेक्नोलौजी के साथ लिथियम आयन बैटरीज की सीमा का पता लगाया जा सकता है जिनका प्रयोग वर्तमान में हो रहा है। कभी भी करें इस्तेमाल इस फ्यूल से टेक्नोलॉजी को बनाने वाली कम्पनी इंटेलीजेंट एनर्जी का कहना है कि एक बार इस इसको मोबाइल फोन में शामिल करने पर यूजर्स को फोन्स के लिए आफ-ग्रिड पावर मिलती है जो किसी समय और किसी भी जगह पर इस्तेमाल की जा सकती है। बैटरी ऐसे करती है काम हाईड्रोजन फ्यूल सेल केमिकल रिएक्शन द्वारा बिजली पैदा करता है और हाईड्रोजन का आक्सीजन के साथ मिश्रण एक इलेक्ट्रिकल करंट को पैदा करता है। इस पावरफुल फ्यूल सेल फोन को चार्ज करने साथ-साथ बैकअपल शक्ति को भी बूस्ट करता है। कंपनी ने फ्यूल सेल कॉटरेज को भी बनाया है और एक कॉटरेज से स्मार्टफोन को 5 बार चार्ज किया जा सकता है।

0 comments: