होली से पहले इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट

00:23 Amit sharma 0 Comments

 त्योहारी सीजन के शुरू होते ही स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षण ऑफर प्रदान करती हैं। इस साल के पहले सबसे बड़े त्यौहार होली के सेलिब्रेशन पर गूगल ने अपने शानदार और हालिया लांच किए स्मार्टफोन LG नेक्सस 5X पर 4000 की छूट का ऐलान किया है। ये डिस्काउंट गूगल के नेक्सस5X के 16 GB और 32 GB पर उपलब्ध होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन वैरिएंट 23,990 रुपए और 27,900 रुपए में उबलब्ध हैं। आपके बता दें कि होली है! नाम से शुरु हुई यह सेल 27 मार्च तक चलेगी। Nexus 5X को यूजर फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन का 16 GB वैरिएंट की कीमत 24,978 रुपए और 32GB पर की कीमत 29,930 रुपए है। वहीं एमेजॉन पर 16 GB फोन की कीमत 23,399 रुपए हैं और 32 GB की 31,785 रुपए में उपलब्ध है। Nexus 5X के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन क्वालकाॅम 64 बिट हेक्साकोर स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में एड्रीनो 418 जीपीयू दिया गया है। नेक्सस 5एक्स में 12.3 MP रीयर और 5 MP फ्रंट कैमरा है। मैमोरी के लिए 2GB रैम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2,700MAh की बैटरी दी गई है।

0 comments: