यूजर के मौत के बाद उनके फेसबुक अकाउंट का क्‍या होगा!

05:09 Amit sharma 0 Comments

दुनिया में सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट, फेसबुक के 1.6 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। इतनी बड़ी संख्या को मॉनिटर करने व लोगों को आपस में जोड़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म को सलाम। पर 2016 के अंत तक करीब 9,70,000 अमेरिकी फेसबुक यूजर्स का अंत संभव है, इसके बाद उनके अकाउंट्स का क्या होगा...
क्या कभी आने सोचा है कि यूजर्स की मृत्यु के बाद इनकी प्रोफाइल्स का क्या होगा? शायद इसपर सोचने में समय व्यर्थ नहीं किया होगा।
फेसबुक पर किसने किया आपको अनफ्रेंड, बताएगा यह एप
रिसर्चर के अनुसार, सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म फेसबुक इस सदी के अंत तक सबसे बड़ा वर्चुअल कब्रिस्तान में बदल जाएगा यानि इसपर अधिकतर वैसे प्रोफाइल्स होंगे जिनके यूजर्स की मृत्यु हो चुकी होगी यानि 2098 तक जीवित से अधिक मृत यूजर्स होंगे। यह भयावह है पर सच है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स के हैचेम सदीक्की ने बताया, ‘2098 तक सोशल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान बन जाएगा।‘
फेसबुक अभी नई कंपनी है, 2004 से अस्तित्व में आए इस प्लेटफार्म पर मृत लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मृत यूजर के प्रोफाइल डाटा को स्मारक के वर्जन में बदलने की कंपनी की पॉलिसी के अनुसार मृत प्रोफाइल्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
ब्लॉगिंग कंपनी, डिजिटल बियोंड के अनुसार करीब 9,72,000 अमेरिकी फेसबुक यूजर्स की मौत 2016 के अंत तक हो जाएगी।
कई रिपोर्ट्स ऐसे भी मिले हैं जब यूजर्स को मृत यूजर्स के जन्मदिन का नोटिफिकेशन मिला है। यह सुनने में ही काफी अजीब लगता है। इस तरह की घटनाएं उचित नहीं है।
ब्रिटेन में आत्महत्या रोकने का टूल लेकर आया फेसबुक
फेसबुक ने इस समस्या का समाधान लाने की कोशिश की। इसने यूजर्स को लिगैसी कंटैक्ट यानि उत्तराधिकारी नियुक्त करने को कहा। ऐसे में यूजर के बाद उत्तराधिकारी के पास रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने, स्टेटस पोस्ट करने यहां तक कि डिस्प्ले और कवर पिक्चर बदलने का अधिकार होगा।
इस मुद्दे पर फेसबुक ने किसी तरह का कमेंट नहीं दिया है।

0 comments: