श्याओमी ने 2 वैरिएंट्स में लॉंच किया रेडमी नोट 3, आपके बजट में है कीमत
चीनी स्मार्ट फोन कंपनी श्याओमी ने रेडमी नोट 3 भारत में लॉंच किया है। ये शाओमी का पहला सनलाइट डिस्प्ले स्मार्टफोन है जिसमें धूप में भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
इस फोन को दो वैरिएंट्स में लॉंच किया गया है। पहला वैरिएंट है 16 जीबी स्टोरेज के साथ 2 रैम का और दूसर है 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम का। जहां पहले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है वहीं दूसरे की कीमत 11,999 है।
इस फोन की बॉडी मेटल की है और लुथ आईफोन 6 से काफी मिलता जुलता है। इस फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन को बीते साल नवंबर में चीन में लॉंच कर दिया था। रेड मी नोट 3 में साढ़े पांच इंच का फुल एचडी स्क्रीन लगा है।
इसमें स्क्रीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गरिला ग्लास भी लगाया गया है।
ये स्मार्टफोन ऐंड्ररॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर MIUI7 पर चलेगा। रेडमी नोट 3 का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 4050 एमएएच की बैटरी भी लगाई दई है।
इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.65mm है, और वजन 164 ग्राम है। इसमें 2G,3G,4G ब्लूटूथ, वाई-फाई, और ड्यूल सिम सरीखे ऑप्शंस हैं। यह स्मार्ट फोन डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंगों में लॉन्च किया गया है।
चीनी स्मार्ट फोन कंपनी श्याओमी ने रेडमी नोट 3 भारत में लॉंच किया है। ये शाओमी का पहला सनलाइट डिस्प्ले स्मार्टफोन है जिसमें धूप में भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
इस फोन को दो वैरिएंट्स में लॉंच किया गया है। पहला वैरिएंट है 16 जीबी स्टोरेज के साथ 2 रैम का और दूसर है 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम का। जहां पहले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है वहीं दूसरे की कीमत 11,999 है।
इस फोन की बॉडी मेटल की है और लुथ आईफोन 6 से काफी मिलता जुलता है। इस फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन को बीते साल नवंबर में चीन में लॉंच कर दिया था। रेड मी नोट 3 में साढ़े पांच इंच का फुल एचडी स्क्रीन लगा है। इसमें स्क्रीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गरिला ग्लास भी लगाया गया है।
ये स्मार्टफोन ऐंड्ररॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर MIUI7 पर चलेगा। रेडमी नोट 3 का बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 4050 एमएएच की बैटरी भी लगाई दई है।
इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.65mm है, और वजन 164 ग्राम है। इसमें 2G,3G,4G ब्लूटूथ, वाई-फाई, और ड्यूल सिम सरीखे ऑप्शंस हैं। यह स्मार्ट फोन डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंगों में लॉन्च किया गया है।
0 comments: