मोबाइल पर एसएमएस की दर कम होने के बाद भी मैसेज भेजना महंगा तो है ही। दरअसल साल में कई ऐसे मौके आते हैं, जब मोबाइल कंपनियां एसएमएस वाउचर के टैरिफ भी बंद कर देती हैं जैसे खास त्योहार हो या नया साल का मौका हो। ऐसे में अपने दोस्तों, सहकर्मियों और रिश्तेदारों को एसएमएस भेजना भी जरूरी है। पर ये जेब को खाली कर जाता है। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो वेबसाइट्स यानि इंटरनेट के जरिए मैसेज भेज सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं, जिसमें अकाउंट बना आप फ्री मैसेजेस भेज सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई एप्स भी मौजूद हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी मोबाइल में लॉग इन करके मोबाइल से ही मोबाइल डाटा के जरिये किसी को sms भेज सकते हैं।
पहले बनाना पड़ता है अकाउंट
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो यूजर्स को फ्री में मोबाइल पर मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं। कुछ वेबसाइट फ्री में ग्रुप मैसेज भेजने की सुविधा दे रही हैं। इन वेबसाइट पर मुफ्त में अकाउंट बनाएं और फिर सुविधा का लाभ उठाएं। यह सर्विस नेशनल बेसिस पर होती है यानी कि देश के किसी भी कोने में रह रहे अपने सगे-संबंधियों को इंटरनेट के जरिए फ्री में मैसेज भेजा जा सकता है।
यह है प्रोसेस
एसएमएस भेजने वाली वेबसाइट्स में लॉगइन बनाने की प्रक्रिया लगभग एकसमान ही होती है। आइए जानते हैं उस तरीके को:
1. एसएमएस भेजने की सुविधा देने वाली वेबसाइट पर जाएं।
2. रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें
3. बॉक्स में अपना नाम लिखें
4. मोबाइल नंबर और इमेल आइडी डालें
5. जन्मतिथि व सिटी सेलेक्ट करें
6. स्क्रीन पर दिखाया गया कोड लिखकर चेकबॉक्स सेलेक्ट कर दें
7. आखिर में रजिस्टर पर क्लिक करके सुविधा का फायदा उठा सकते हैं
यह प्रक्रिया किसी एक विशेष वेबसाइट के लिए नहीं है। बल्कि अधिकांश वेबसाइट्स इन्हीं प्रमुख जानकारियों के आधार पर लॉगइन बनाती हैं। कुछ वेबसाइट्स तो वन टाइम पासवर्ड के जरिए मोबाइल नंबर भी कंफर्म करती हैं।
वैसे तो हर किसी फोन पर अधिक बैटरी लाइफ की दरकार होती है। पर iPhone यूजर्स के लिए बैटरी लाइफ कम होने पर एक ऐसा मोड है जो उन्हें उम्मीद की किरण दिखाता है।
iPhone के ‘लो पावर मोड’ पर फ्लिप करने से, यह टेंपररी रूप से पावर खपत को कम करता है। बैटरी खपत होने वाले फीचर्स- मेल और बैकग्राउंड रिफ्रेश को होल्ड कर देता है। हो सकता है आप लो पावर मोड से परिचित हो |
जब बैटरी लाइफ 20 प्रतिशत बचती है तो एपल नोटिफिकेशन देता है जिसमें पूछा जाता है, आप ऐसे में भी इसपर एक्टिव रहना चाहते हैं या नहीं।
अच्छी बात यह है इन डिवाइसेज में आया यह स्पेशल फीचर ‘लो पावर मोड’ उन्हीं पलों के लिए है जब बैटरी इमरजेंसी शो करता है। इस मोड में जाने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं- बैटरी- लो पावर मोड और सुनिश्चित कर लें कि यह ऑन हो।
iOS 9 पर चलने वाले डिवाइसेज के लिए लो पावर मोड उपलब्ध है लेकिन यह सबसे बेहतर तरीके से एपल के लेटेस्ट मॉडल स्मार्टफोन iPhone 6S पर काम करता है।
फेसबुक पर आपके स्टेट्स और पिक्चर्स को अक्सर कम लाइक और कमेंट मिलते है? क्या फेसबुक पर आपके मात्र 10-15 फॉलोअर्स है? क्या आप फेसबुक पर अपनी तस्वीरों और स्टेट्स पर हजारों लाइक्स और फॉलोअर्स चाहते हैं? और वह भी फ्री में?...अगर इन सभी सवालों का जवाब ‘हां’ है तो आज आपको बताते है कैसे आप फेसबुक पर ऑटो लाइक पा सकते है:
1.सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाने की जरूरत होगी और सभी आपको फॉलो करें, इस बात की इजाजत दें।
2.अब प्राइवेसी सेटिंग में जाएं और " Who can See My Stuff " ? में " PUBLIC " कर दें और " Who Can Send You Friend Request " ? में "EVERYONE" पर क्लिक कर दें।
ध्यान दें: उपरोक्त बताएं गए दोनों स्टेप जरूरी है, इसलिए कृपा इनका पालन करें।
3.अपने फेसबुक स्टेट्स को अपडेट करें या फिर इमेज/वीडियो को अपलोड कर दें।
ध्यान दें: यह पब्लिकली शेयर होना चाहिए।
4.नीचे बताई गई किसी भी साइट पर जाए और GET TOKEN ! पर क्लिक करें। हम यहां likelo.in साइट का उदाहरण दे रहे है। प्रत्येक साइट के लिए तरीका यही रहेगा। आपको बस "GET TOKEN" बटन पर क्लिक करके टोकन लेना है ताकि फेसबुक के स्टेट्स पर ऑटो लाइक और कमेंट्स मिल सकें।
https://m.facebook.com/connect/login_success.html?=---___OFFICIAL_LIKER_TOKEN__------%3E#access_token=CAAAAPJmB8ZBwBAPFxjKrDzdSrjafkelRDxE5SfYrwUpccZAWeLEh97bwZCla50ZBqfnaoagy7eg9ufyu9IH9Q7OkTYxMbx6Jrim2e6KZB5O5cmlCXkYnyih3FJOphEbycr7Oex6QU6yGl5i8ZCodICu7tU4Q4itHNTMPD591ZC3NRD7ffm0OPTS&expires_in=0
The above is the token generated by likelo.in site. Now, you just have to copy the token between " #access_token= " and " &expires " .
ऊपर likelo.in साइट द्वारा जेनरेटेड टोकन है। अब आपको बस इस टोकन को " #access_token= " और " &expires " के बीच में कॉपी करना है।
ऊपर हाइलाइट किए गए टोकन को आपको कॉपी करना है और इसे पेस्ट कर देना है और फिर सब्मिट पर हिट कर दें।
पढ़े: क्या एंड्रायड का नया वर्जन आपने अपने फोन में किया लांच, जाने कैसे करें इनस्टॉल
5. याद रखें कि आपको 3चरण में एक फेसबुक स्टेट्स अपडेट करना है। उस स्टेट्स पर जाएं और उस स्टेट्स का आईडी प्राप्त करें।
जब कभी कोई आपके स्टेट्स को लाइक, कॉमेंट या शेयर करेगा तब एक आईडी जेनरेट हो जाएगा। आप उसी समय क्लिक करके उस आईडी को प्राप्त कर सकते है। उदाहरण- जैसे हमने 4 मिनट क्लिक किया और तब इसने हमें हमारा स्टेट्स आईडी दिया।
फेसबुक आईडी-
https://www.facebook.com/piyush.golani.750/posts/257668207746449?stream_ref=1
अब लाल रंग से जो नंबर मार्क किया हुआ है, वह हमारा फेसबुक स्टेट्स आईडी है, जिस पर हम हजारों लाइक्स चाहते थे।
टोकन सब्मिट करने और ऑटोलाइक पर हिट करने के बाद अब जल्दी से इसे likelo.in पर पेस्ट कर दें।
बस अब आप देखेंगे कि आपको अपने अपडेटेड स्टेट्स पर ढ़ेर सारे लाइक्स मिल रहे है!
ध्यान दें: इस ट्रिक से आपको एक साइट से 50-100 लाइक्स मिलेंगे, लेकिन अगर आप इस ट्रिक को सभी बताई गई साइट्स पर इस्तेमाल करते है, तो आपके फेसबुक पेज पर लाइक्स की बाढ़ आ जाएगी।
आखिरी दो साइट्स केवल ऑटो कमेंट्स की है और तरीका इनके लिए भी वही रहेगा।
ये साइट्स है-
http://likelo.in/
http://newlikerz.joomlafree.it/
http://blackliker.joomlafree.it/
http://fancylikes.com/
http://www.myliker.com/
http://stfblikess.com/
http://fb-autolikes.com/
http://likepana.com/
http://www.official-liker.net/
http://extreamliker.com/
http://www.getfastlike.com/
http://www.auto-boot.com/
http://www.getlikefast.net/
http://mg-likers.com/
http://fbtoools.com/
http://likelo.com/
http://indoliker.center/
http://www.likemenow.net/
http://www.newcommenterz.joomlafree.it/
http://fancycommenter.tk/
8 मार्च को पूरी दुनिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। हमेशा नया करने वाली शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने भी महिलाओं के शॉपिंग के शगल को देखते हुए हर माह ‘सुपर वीमेंस डे सेल’ की घोषणा की है।
इस दिन महिलाओं के लिए लांच सुपर वीमेंस डे में कई प्रोडक्ट और ब्रांड पर खास ऑफर्स दिए जाएंगे। फ्लिपकार्ट द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रत्येक महीने की 11 तारीख को सुपर वीमेंस डे सेल होगी जिसमें महिलाओं के लिए स्पेशल ऑफर्स होंगे।
फ्लिपकार्ट को मिला HDFC का साथ, मिला 450 करोड़ का फंड
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट, ऋषि वासुदेव ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट के लिए महिलाएं महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने उनके लिए अलग प्रोपर्टी डिजाइन की है जिसे ‘वीमेंस सुपर डे’ नाम दिया गया है। यह हर महीने एक स्पेशल दिन उपलब्ध होगा।’
फ्लिपकार्ट के इस सुपर वीमेंस डे में विभिन्न कैटेगरी जैसे फैशन, ब्यूटी और ग्रूमिंग उपलब्ध होंगी। वहीं कंज्यूमर्स को कई खास ब्रांड के प्रोडक्ट भी मिलेंगे। जिनमें लोरिअल, लेक्मे, प्रेस्टाइज, वेगा, फिलीप्स, गीतांजलि और लेवाइस आदि शामिल होंगे। वहीं ज्वैलरी में गीतांजलि और नक्षत्र जैसे बड़े ब्रांड शामिल होंगे।
50 मिलियन इंस्टॉल का आंकड़ा पार करने वाला पहला भारतीय एप Flipkart
कंपनी के प्रेस रिलीज के अनुसार, इस माह के सुपर वुमंस डे के लिए महिला विक्रेताओं को स्पेशल स्थान दिया जाएगा। प्रत्येक माह दो महिला विक्रेताओं को स्टोर पेज पर फीचर किया जाएगा।
अभी फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल चल रही है। 7 मार्च को शुरू हुई सेल 9 मार्च तक चलेंगी। इसमें कई डिवाइस पर ऑफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध हैं।
आप जब भी बियर पीते है तो बियर केन का क्या करते है? जरूर फेंक देते होंगे या फिर कबाड़ी को दे देते होंगे, लेकिन अगर यही बियर केन आपके स्लो चलते वाई-फाई के सिग्नल्स की स्पीड बढ़ा दे तो? विश्वास नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है।चलिए बताते है कैसे:-
1.अपने वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक बियर केन, कैंची और चाकू इकट्ठा कर लें।
2.केन का इस्तेमाल शुरू करने से पहले उसे अच्छी तरह साफ करें ताकि बियर का थोड़ा भी हिस्सा इसके अंदर न रहें, इसके लिए इसे पूरा खाली करके अच्छी तरह सुखा लें।
3.अब बियर केन के ऊपर लगी रिंग,जोकि केन खोलने पर दिखाई देती है, उसे बाहर निकाल दें।
4.फिर केन को नीचे की तरफ से काटें यानि जहां पर कोई छेद नहीं होता,उस हिस्से को काटें। तेज चाकू का इस्तेमाल करते हुए सावधानी पूर्वक काटे।
5.इसके बाद केन के ऊपरी हिस्से को इस तरह काटे कि वह पूरी तरह अलग तो न हो लेकिन उसमें खुलने लायक जगह जरूर बन जाए।
6.फिर बियर के केन को कैंची की मदद से बीच में से कांटें। यहां इस बात पर ध्यान दें कि वह हिस्सा न काटे जो ऊपर के हिस्से को खोलने के लिए काटा था, बस केन को बीच में से बिल्कुल सीधा काट दें।
7.अब बियर केन के कटे हिस्से को इस तरह बनाना है कि वह रडार डिश की तरह दिखाई देने लगे।
8.अब इसे अपने राउटर पर रख दें और इस वाई-फाई बूस्टर को इस तरह लगाएं कि एंटीना इसके छेद में से होकर निकले।
9.अब राउटर से केन के बेस को किसी चीज की हेल्प से चिपका दें।
10.अब आपका यह एक्सपेरिमेंट पूरा हो गया है और जरूरत है इसे जांचने की। तो बस अब चेक करें कि आपके वाई-फाई की स्पीड कितनी बढ़ी। वैसे बियर केन से वाई-फाई की स्पीड को 10mbps तक बढ़ाया जा सकता है।