Whatsapp Update se milege 10 new feature
आज दुनिया भर में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों की पहली पसंद बन चुके वॉट्सएप्प पर ज्यादातर यूजर्स द्वारा फ्री मैसेजिंग, फ्री कॉलिंग, दोस्तों के साथ फोटो, ऑडियो-वीडियो शेयर किए जाते हैं। अब यूजर्स को वॉट्सएप्प के नए अपडेट में iOS के लिए 3D टच सपोर्ट और डॉक्युमेंट्स शेयरिंग से लेकर ग्रुप में 256 लोगों को जोड़ने जैसे कई नए फीचर्स शामिल हो गए हैं। Document Sharing वॉट्सऐप का सबसे लेटेस्ट फीचर डॉक्युमेंट शेयरिंग है। अगर आपने इस ऐप को अपडेट किया है तो आपको अटैचमेंट ऑप्शन में डॉक्युमेंट का नया आइकॉन दिखाई देगा। इसकी मदद से आप फोटो और वीडियो की तरह डॉक्युमेंट भी शेयर कर सकते हैं। More Annual subscription यूजर्स के लिए वॉट्सएप्प लाइफटाइम बिलकुल हो गया है। कंपनी ने 56 रुपए का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान बंद करके इसे एंड्रॉइड, iOS और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फ्री कर दिया है। New Emojis अपनी फीलिंग्स के व्यक्त करने लिए यूजर्स द्वारा ज्यादातर इमोजी का यूज किया जाता है। हाल ही में वॉट्सएप्प में कई नए इमोजीस जुड़े हैं। इस एप्प में मिडल फिंगर से लेकर डॉलर साइन तक कई नए इमोटिकन्स जुड़े हैं जो देखने और यूज करने में काफी फनी हैं। Group Chat Limit To 256 Members वॉट्सएप्प के नए अपडेट के मुताबिक यूजर्स एक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 256 लोगों को जोड़ सकते हैं। ये लिमिट पहले 100 थी जो अब एक ग्रुप में 256 हो गई है। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने यह घोषणा की है एक महीने में वॉट्सएप्प यूजर्स के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 बिलियन है। Starred Messages Feature वॉट्सएप्प का Starred Message फीचर यूजर्स को बुकमार्क किए गए चैट्स का क्विक एक्सेस देता है। इसमें फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट शामिल हैं। New settings page नया यूजर सेटिंग पेज वॉट्सएप्प के 2.12.506 वर्जन के लिए रोलआउट किया गया है। फिलहाल एंड्रॉइड डिवाइसिस पर ये उपलब्ध नहीं है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को सेटिंग पेज में कुछ नए ऑप्शन्स दिखाई देंगे। 3D Touch Support For iOS वॉट्सएप्प ने अपने iOS यूजर्स के लिए 3D टच सपोर्ट रोलआउट किया है। आपको बता दें कि एप्पल ने अपने आईफोन 6s और 6s Plus में 3D टच फीचर इंट्रोड्यूज किया था। Quick Reply Feature For iOS वॉट्सएप्प में क्विक रिप्लाई फीचर की मदद से iOS यूजर्स स्क्रीन पर पॉप अप हुए नोटिफिकेशन का रिप्लाई ऐप ओपन किए बिना भी डायरेक्ट दे सकते हैं। Google Drive Backup वॉट्सएप्प में चैट हिस्ट्री और मीडिया बैकअप को गूगल ड्राइव में रिस्टोर करने का नया ऑप्शन आ गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट, वॉइस मैसेज, फोटोज, और वीडियोज का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले सकते हैं।
0 comments: