vivo का एक ऐसा फ़ोन हुआ लॉन्च जिसके बारे में आपने कभी सोचा न होगा

05:03 Amit sharma 0 Comments

आज मानव जाने कहाँ से कहाँ पहुँच गया है हर एक दिन कुछ न कुछ नई खोज और नया डेवलपमेंट हो रहा है, मार्केट में टेक्नोलॉजी के चलते एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन आ रहे है, Vivo ने अपना बहुप्रतिक्षित फोन एक्सप्ले 5-इलाइट लॉन्च कर धमाका कर दिया है.
Vivo एक्सप्ले 5-इलाइट 6GB मैमोरी और पावरफुल स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इसके साथ में वायवो ने एक मिड रेंज फोन एक्स प्ले-5 भी लॉन्च किया है. दोनों फोन एंड्रॉयड 5 लॉलीपॉप ओएस पर काम करते हैं। एक्सप्ले 5-इलाइट की प्राइस 44,308 रुपए और  एक्स प्ले-5 की प्राइस 38,215 रुपए है. दोनों फोन चीन में 8 मार्च से सेल पर उपलब्ध होंगे.
एक्सप्ले 5-इलाइट में जबरदस्त 6GB रैम मौजूद है. फोन के आगे और पीछे दोनों ओर कर्व एज है. फोन में सुपर एमोलेड क्वाड HD 5.4 इंच स्क्रीन मौजूद है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर लगा है. इसका इंटरनल स्टोरेज 128GB है. इस फोन में 16MP का रियर और 8MP का पफ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फोन में ड्यूल सिम स्लॉट, एलटीर्इ रेडियो और 3600 MAh की बैटरी है.

0 comments: