Samsung sell in two days 1 Lakh S7, S7 Edge phone

11:42 Amit sharma 0 Comments

हाल ही में अपने दो नए शानदार लांच लेकर आए सैमसंग ने दावा किया है की पहले 2 दिनों में उनके 1 लाख से अधिक गैलेक्सी एस7 और एस7 एज स्मार्टफोन बिके हैं| आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कुल बिक्री में गैलेक्सी एस7 एज का योगदन 40 फीसदी रहा। गत वर्ष गैलेक्सी एस6 फोनों की भी लांचिंग के बाद करीब इतनी ही बिक्री हुई थी। कंपनी की मोबाइल बिक्री में इन दिनों कुछ गिरावट चल रही है और कंपनी गैलेक्सी एस7 सीरीज से इसके बढ़ने की उम्मीद कर रही है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपये रखी गई है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज भारत में 56,900 रुपये में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन की यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है।

दोनों ही स्मार्टफोन को भारत में सैमसंग के ऑक्टा-कोर सायनस 8890 प्रोसेसर के साथ लांच किया है। जबकि सैमसंग के ग्लोबल वेरिएंट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट देखा गया था। पिछले गैलेक्सी फोन और गैलेक्सी एस7, एस7 एज में सबसे बड़ा अंतर हाइब्रिड सिम स्लॉट का है जिसका मतलब है या तो आप फोन की स्टोरेज को 200 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं या फिर दूसरी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन की स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले पैनल है। दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं, जिससे बिना फोन को टच किये ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक किये जा सकते हैं।दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

0 comments: