Delete massage ko kaise recover kare

00:34 Amit sharma 0 Comments

सॉफ्टवेयर डाउनलोड
सबसे पहले आपको एंड्रायड रिकवरी मैनेजर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको www.android-recovery.net/android-data-recovery.html पर जाना होगा और फिर आप डाउनलोड कर सकेंगे।
सिस्टम से कनेक्ट
इस सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको फोन को सिस्टम से कनेक्ट करना होगा। अब सॉफ्टवेयर को ऑन करें।
डीबगिंग
अब अपने फोन में यूएसबी डीबगिंग विकल्प को ऑन करें, यह ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग्स मेन्यू में यूएसबी मेन्यू के अंदर मिलेगा।
फाइल सेलेक्ट करें
अब आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखेंगी। आप जो मैसेज रिकवर करना हो उस पर क्लिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद स्कैन फॉर डिलीटेड फाइल्स चुनें।
स्कैन
फाइल स्कैन करने पर सॉफ्टवेयर आप से फोन के रूट लेवल को एक्सेस करने की आज्ञा मांगेगा। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बार खुल जाएगा, आपको Allow पर क्लिक करना है। इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।
रिकवर मैसेज
अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दो तरह की फाइल्स दिखेंगी एक लाल और एक काले रंग की। यह लाल फाइल्स वो हैं जो आपने डिलीट कर दी थी। जो भी फाइल चाहिए उस पर क्लिक कर आप उसे रिकवर कर सकते हैं।

0 comments: