व्हाट्स एप एंड्रायड एप में शामिल हुए नए फीचर्स, आपने जाना इन्हें!

21:44 Amit sharma 0 Comments

लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्स एप अपने एंड्रायड यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आया है। अब इसके एंड्रायड एप में चैट से लिंक कॉपी करने और चैट डिलीट करने पर ज्यादा कंट्रोल सरीखे ऑप्शन शामिल किए गए हैं।
नए फीचर के तहत व्हाट्स एप एंड्रायड यूजर के लिए shared link history नाम से एक नया टैब लेकर आया है। व्हाट्स एप के लेटेस्ट वर्जन में shared link history के साथ मीडिया हिस्ट्री टैब को भी शामिल किया गया है। मीडिया हिस्ट्री के अंतर्गत shared फोटोज और videos है।
खबरों के मुताबिक, एंड्रायड में रिट प्रिव्यू में लिंक टैब दिखेगा और इस पर टैप करने से चैट कन्वर्सेशन ओपन हो जाएगा। इस नए फीचर की खास बात यह है कि यूजर आसानी से फ्रेंड्स और परिवार के बीच शेयर किए गए लिंक को ब्राउज कर सकेंगे और वह भी बिना स्टार किए।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नए फीचर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 2.12.453 वर्जन और इसकी ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध 2.12.480 वर्जन के मध्य शामिल किए गए हैं।
इस लेटेस्ट वर्जन में लिंक को कॉपी करने के लिए टैप और होल्ड किया जा सकता है, जबकि पहले एंड्रायड व्हाट्स एप में लिंक को कॉपी नहीं किया जा सकता था और बस पूरी चैट के साथ url कॉपी करने का ऑप्शन था।
लेटेस्ट वर्जन की दूसरी खास बात है चैट हिस्ट्री डिलीट करना फीचर है। अब एंड्रायड यूजर्स को 30 दिन या 6 महीने पुरानी चैट डिलीट करने जैसे विकल्प उपलब्ध होंगे। अच्छी बात यह है कि चैट डिलीट करने से पहले यूजर स्टार मैसेज को सेव करके रख सकें, इसके लिए उन्हें चेकबॉक्स उपलब्ध होगा।
फिलहाल इस लेटेस्ट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर पर आने में समय है और जो यूजर इसे अभी इस्तेमाल करना चाहते हैं वह व्हाट्स एफ की वेबसाइट या गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के द्वारा इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

0 comments: