जानें व्हाट्स एप पर आपकी गर्लफ्रेंड या बेस्ट फ्रेंड क्या जानबूझकर कर रहे हैं आपको इग्नोर

06:38 Amit sharma 0 Comments

अगर आप भी उन लोगों में से है जो लगातार चेक करते रहते है कि आपके मैसेज पढ़ लिए गए है या नहीं तो व्हाट्स एप का नया अपडेट आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। अब आपको बार-बार यह चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और चैट खोले बिना पता चल जाएगा कि कौन जानबूझ कर आपके मैसेजेस को इग्नोर कर रहा है।
पढ़ा: आपकी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड कहां और किसके साथ है? ऐसे करें पता
1.इंस्टैंट मैसेंजर एप व्हाट्स एप पर जब आप मैसेज भेजते हैं तो पता चल जाता है कि मैसेज सेंड हो गया क्योंकि एक ग्रे टिक मार्क आ जाता है।
2.दो ग्रे टिक मार्क का मतलब है कि आपके मैसेज रिसीवर को डिलीवर हो चुके है।
3.और फिर दो ब्लू टिक मार्क का मतलब है कि मैसेज अब पढ़ लिए गए हैं।
पढ़ा: ऐसे करें व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल
4.अब इस एप के नए अपडेट से ये ब्लू टिक्स आपको मेन व्हाट्स एप चैट लिस्ट में दिख जाएंगी। इसका मतलब है कि आपको अपनी चैट थ्रेड यह देखने के लिए खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि रिसीवर ने आपके मैसेजेस पढ़ लिए है या नहीं।
इसलिए अगर आपका बेस्ट फ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपको इग्नोर कर रहा है तो आपको आसानी से पता चल जाएगा।

0 comments: