Lenovo ने लॉन्च किये अपने दो नए 4G स्मार्टफोन
Lenovo कम्पनी ने MWC 2016 में Vibe K5 और Vibe K5 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vibe K5 स्मार्टफोन की कीमत 8,800 रुपए है और Vibe K5 Plus स्मार्टफोन की कीमत 10,200 रुपए है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत तो कम है पर इन दोनों स्मार्टफोन में हाईटेक फीचर्स दिए गए है. ये दोनों स्मार्टफोन 4G LTE टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते है. इन स्मार्टफोन को ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है.
Buy Lenovo K3 Note From Flipkart
Lenovo Vibe K5 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 415 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट मैमोरी, 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2750mah की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.
Buy Lenovo Vibe K4 Note (Black, 16GB) From Amazon
Vibe K5 Plus स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 616 क्वाड कोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट मैमोरी, 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2750mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
0 comments: